ड्राइवर को झपकी आने से पलटी ईको कार, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 2 की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया घायल
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के मैदला गांव के पास एक ईको कार अनियंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर को झपकी आने से हुए हादसे में ईको सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर सहित 2 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मोडासा रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में शिफ्ट करवाया है। पिता की मौत की खबर सुनकर बेटा बेहोश हो गया। जिसे सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार ईको कार गुजरात की ओर से सीमलवाड़ा आ रही थी। सीमलवाड़ा से 2 किलोमीटर पहले मैदला गांव के पास ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में माल गांव निवासी दिनेश (38) पुत्र गोमना रोत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को मॉर्चुरी में रखवाया। घायलों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को गुजरात के मोडासा के लिए रेफर किया गया। सड़क हादसे में पिता की मौत की खबर के बाद बेटा बेहोश हो गया। जिसे सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं परिजन कार मालिक को अस्पताल में बुलाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं पुलिस समझाइश के प्रयास में जुटी है।