बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल|निंबाहेड़ा कनेरा कस्बे के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में मिट्टी एवं गोबर के इको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर की गणपति स्थापना की। विद्यालय के सुनीता भाभी एवं कविता टेलर ने बताया कि विद्यालय में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत गणपति जी की स्थापना की गई ।इस अवसर पर भैया बहनों ने मिट्टी एवं गोबर के इको फ्रेंडली गणपति की मूर्तियां बनाईं जिनमें जीविका ,गायत्री, पीयूष,कन्हैयालाल, जेनिश, अर्चना ,रितिका, अंतिमबाला, महक, अर्पित ,यशस्वी, निर्मल, हेमंत ,गणेश , लक्षिता ,योगिता ने कक्षा अनुसार गणपति बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संपूर्ण विद्यालय में अंतिमवाला प्रथम गायत्री धाकड़ द्वितीय एवं जीविका मेलाना ,गणेश सरसी तृतीय स्थान पर रहे ,जिन्हें पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया। गणपति जी की विधि विधान से स्थापना के पश्चात महा आरती करके लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। गणपति बनाओ प्रतियोगिता के निर्णायक नेहा लोहार, रिंकू धाकड एवं देवाशीष पोखरा थे।इस अवसर पर महेश शर्मा ,रत्नेश ,भूपेंद्र, आशिक, मोहित मोची, कन्हैयालाल जोगणिया, योगेंद्र धाकड़, देवाशीष पोखरा ,मयंक, निशा शर्मा, नेहा लोहार, अनुराधा धाकड़, तृप्ति बैरागी ,रिंकू धाकड, तरुणा ,पूजा छिपा, अंजलि छिपा , नेहा गोयल ,इंदिरा बाई ,विद्या देवी सहित भैया बहन उपस्थित थे।


