सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के ढ़ेलाणा गांव में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम को एक इक्को कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार जीजा साला गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को परिजन निजी वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया कि ढ़ेलाणा पेट्रोल पंप के पास सामने पीछे से आई एक तेज रफ्तार इक्को कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार जीजा साला उछलकर दूर जा गिरे, जिससे दोनों के हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई, वही टक्कर के बाद इक्को कार चालक गाड़ी को भगाकर ले गया, जिसको अगरपुरा पुलिया के पास रुकवाया । बाइक सवार साला बद्री लाल पिता लालू गुर्जर उम्र 50 वर्ष निवासी सातोला का खेड़ा व जीजा रामलाल पिता लादू लाल गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी भीलवाड़ा गंभीर घायल हो गए । दोनों घायलों को परिजन निजी वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया । इक्को कार में गर्भवती महिला को भीलवाड़ा चिकित्सालय लेकर जा रहे थे तो दूसरी ओर बाइक सवार भी इदौकड़ा की झोपड़ियां से नई दुल्हन लेकर अपने गांव सातोला का खेड़ा लौट रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया, दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीण व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई ।।


