ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न “हुनर और कौशल से स्वावलंबन” को आगे बढ़ाते हुए जन सारथी फाउंडेशन ने सौंदर्य सुमन ब्यूटी पार्लर के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं और महिलाओं के लिए 15 दिवसीय निशुल्क कौशल विकास एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद रेखा रानी तिवारी और ह्यूमन राइट्स संस्था की अध्यक्ष शिल्पा जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापिका उषा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
शिविर में सौंदर्य सुमन ब्यूटी पार्लर की संचालिका रेखा त्रिवेदी भी मंच पर मौजूद रहीं। उन्होंने अतिथियों का सम्मान किया और कहा कि “इन 15 दिनों के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने हुनर को आजीविका का साधन बना सकें।”
मुख्य अतिथि रेखा रानी तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सपना है कि हमारी बेटियाँ हुनर और कौशल के साथ आत्मनिर्भर बनें। यह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के लिए स्वावलंबन की राह खोलेगा और उनके सपनों को नई उड़ान देगा।”
इस अवसर पर शिल्पा जैन ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे “सखी सुरक्षा” विषय पर बालिकाओं को जागरूक किया और सुरक्षा सखी योजना की हेल्पलाइन की जानकारी दी।
इस शिविर में चयनित प्रतिभागियों को बेसिक ब्यूटी पार्लर तकनीकें, कौशल और रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर पूर्ण होने पर सभी को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
इस अवसर पर जन सारथी फाउंडेशन के श्याम सुंदर अग्रवाल, अमित खंडेलवाल और राकेश पहाड़िया भी उपस्थित रहे।