Homeराजस्थानजयपुर अलवरविधायक हुडला के गनमैन सहित समर्थकों को मिला ईडी का नोटिस,ED notice...

विधायक हुडला के गनमैन सहित समर्थकों को मिला ईडी का नोटिस,ED notice to MLA Hoodla supporters

ED notice to MLA Hoodla supporters

विधायक हुडला के गनमैन सहित समर्थकों को मिला ईडी का नोटिस

स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा

महुवा। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के पिछले दिनों पेट्रोल पंप एवं होटल सहित अन्य ठिकानों पर ईडी ने छापा मार कार्रवाई की थी और विधायक हुडला के मोबाइल सहित अन्य सामान ईडी अपने साथ ले गई थी। इसके पश्चात गुरुवार को विधायक ओमप्रकाश हुडला कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जैसे ही महुवा उपखंड कार्यालय पहुंचे तो वहां बलराम नाम का एक व्यक्ति ईडी के नोटिस लेकर पहुंच गया और उसने विधायक ओमप्रकाश हुडला के गनमैन बृजेश कुमार व एक अन्य गनमैन सहित दिनेश पाटोली समर्थकों को ईडी का नोटिस थमाया। जहां नोटिस में शुक्रवार को दिल्ली ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जहां गुरुवार को ईडी द्वारा अजय सिंह, गनमैन बृजेश कुमार, , दिनेश पाटोली, अजय सिंह सहित अन्य को नोटिस थमाया जबकि ललित शर्मा सतवीर सिंह अनुपस्थित मिले एवं अजय सिंह एवं अजय राजपूत दोनों नाम एक ही व्यक्ति के बताए गए ऐसे में उनका नोटिस नहीं लिया गया। इस दौरान विधायक हुडला ने डॉक्टर किरोडी लाल पर आरोप लगाते हुए कहा मुझे परेशान करने के लिए ईडी की कार्रवाई कराई जा रही है जो मेरे साथ अन्याय है समय आने पर मैं इसका जवाब दूंगा
महुवा उपखंड कार्यालय में ईडी के नोटिस लेते गनमैन सहित समर्थक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -