>- राज कुंद्रा का काम संभालने वाले अरविंद श्रीवास्तव की कानपुर के श्याम नगर स्थित ससुराल में हुई ईडी की रेड
– अरविंद की पत्नी हर्षिता के खाते में पहले थे 20000 और अब हैं 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये
सुनील बाजपेई
कानपुर । स्मार्ट हलचल/जानी मानी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब उनका काम देखने वाले अरविंद श्रीवास्तव की कानपुर स्थित ससुराल में ईडी ने छापा मारा है। सिंगापुर में राज कुंद्रा का काम देखने वाले अरविंद श्रीवास्तव की ससुराल यहां की श्याम नगर में है। मामले में इडी के अधिकारी उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले के तार कानपुर से भी जुड़े हुए हैं । इसीलिए आज शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कानपुर के श्याम नगर में भी छापेमारी की।
यहां श्याम नगर में रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव का बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है।
अरविंद्र श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था। ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है।
आज अरविंद श्रीवास्तव की ससुराल श्याम नगर में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से हड़कंप की बीच स्थित रही।
सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा-8 स्थित एमआईजी ब्लॉक ए में है। बर्रा स्थित पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 में मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था।
उस समय हर्षिता के खाते में मात्र 20 हजार रुपए थे। इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंच गए। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अरविंद श्रीवास्तव के पिता से भी पूछताछ की जा रही है।