शिक्षक समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने उपखण्ड अधिकारी को सोंपा ज्ञापन
स्मार्ट हलचल। राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कोटड़ी के अध्यक्ष दुर्गा शंकर शर्मा के नेतृत्व मे शिक्षा व शिक्षकों की अनेक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कोटड़ी उपखण्ड अधिकारी तानिया रिणवा को सरकार के नाम ज्ञापन सोंपा। जिसमें शिक्षा विभाग में समस्त संवर्गों के स्थानांतरण से बेन हटाने, शिक्षकों की सभी स्तर की पदोन्नतियां करने, विद्यालय में रिक्त पदों को तत्काल भरने सहित विभिन्न मांगे रखी।

इस दौरान जिला उप सभाध्यक्ष शान्ति लाल पोखरना, कोटडी उप शाखा अध्यक्ष दुर्गा शंकार शर्मा, मंत्री पुष्पेंद्र काबरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोजी राम माली, आशा राठौड़, लाल चन्द जाट, पवन गगरानी, भगवान गुर्जर, हनुमान सिंह, महेन्द्र शर्मा, कालू लाल शर्मा, हेमराज सिंह राठौड़, बाबू लाल, जितेन्द्र लढ़ा, राजदीप सिंह आदि बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भाग लेकर उपखण्ड अधिकारी कोटडी को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन तेज किया जाएगा।