Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा ने शिक्षा विभाग टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार हैंडबॉल बालिका 14...

भीलवाड़ा ने शिक्षा विभाग टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार हैंडबॉल बालिका 14 वर्ग टीम का स्वर्णिम प्रदर्शन

भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल|राजस्थान – 69वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष बालिका वर्ग का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पलसाना, सीकर में हुआ। राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की टीम ने लीग मैचों में कोटा, जयपुर, भरतपुर और बालोतरा को हराया। इसके बाद सुपर लीग में टोंक, सीकर और हनुमानगढ़ को पराजित कर सेमीफाइनल में चूरू को 10-07 से हराया और फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ को 22-17से पराजित कर चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने वाली कृष्णा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया।

भीलवाड़ा की बालिका वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता टीम में तेजल चौहान (कप्तान), नव्या तेली, कृष्णा शर्मा, मूमल कंवर, रिंकू कुमावत, राजनंदिनी कुमावत, सुमन सुथार, रिद्धि सेन, रिंकू माली, दिलकुश कंवर, खुशी जाट, पिंकी जाट, नव्या गुर्जर, कोमल जाट, हेमलता जाट और कोमल व्यास ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूर्व प्रशिक्षण शिविर में अजीत सिंह चुंडावत ने प्रशिक्षण दिया। टीम के दलनायक किशन चौधरी, कोच सुनीता सुथार और मैनेजर हंजा कुमारी जाट, तेज सिंह चौहान, दशरथ कुमावत ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर रामेश्वर लाल बाल्दी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, जगजीतेंद्र सिंह, उपजिला शिक्षा अधिकारी, संजय शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी,विश्वजीत सिंह, विवेक एलिस, नवीन जागेटिया, नितिन सुखवाल, अशोक शर्मा, भेरू लाल शर्मा, विनोद टेलर, मुकेश जीनगर योगेश बराला, युवराज, धर्मेंद्र सोनू कँवर, महिमा कुमारी, सुनील कुमार मेघवंशी, रामनारायण मुन्दडा, कालू लाल मीणा, विजय कुमार सरगरा,गोविन्द धोबी और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और कोचों को माला पहनाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने बताया कि टीम की इस उपलब्धि से जिले का नाम रोशन हुआ है और खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी प्रेरणा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES