Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो प्रत्येक समाज को विकसित करता है-...

शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो प्रत्येक समाज को विकसित करता है- हरिमोहन शर्मा

बूंदी|स्मार्ट हलचल/विधायक ब्लॉक तालेड़ा व ग्राम जमीतपुरा में आयोजित प्रजापति समाज व रेगर समाज के तिथि बंधन पूर्णाहुति कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
गत दिवस बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने तालेड़ा व ग्राम जमीतपुरा में आयोजित तिथि बंधन पूर्णाहुति कार्य में भाग लिया। तीन धारा तालेड़ा में स्थित प्रजापति मंदिर में समाज द्वारा आयोजित तिथि बंधन पूर्णाहुति कार्यक्रम में पहुंचे और इस उपलक्ष पर आसपास के क्षेत्रों से पधारे सभी प्रजापति समाज द्वारा बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा का भव्य तरीके से पारम्परिक बैंड बाजे से स्वागत सत्कार किया। शर्मा ने मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की। शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी समाज के लोगों का मैं ह्रदय के गहन तल से आभार व्यक्त करता हूं कि आपने मुझे आशीर्वाद देकर बूंदी विधानसभा का विधायक बनाया, तिथि बंधन पूर्णाहुति कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाना चाहिए जिससे समाज के सभी लोग एक दूसरे से मिलजुलते हैं और एकता की भावना का भी समावेश होता है साथ ही हम अपने पौराणिक रीति रिवाज से भी रूबरू होते है। शिक्षा ही एक ऐसा शस्त्र है जो सभी समाजों को विकसित करता है और उसी से उस क्षेत्र की, जिले की, राज्य की और देश के विकास की गति सुनिश्चित होती है। उद्बोधन के दौरान प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष द्वारा मंदिर में विकास कार्य हेतु मांग की गई तत्काल ही शर्मा ने मंदिर में विकास कार्य हेतु विधायक मत से 5लाख रूपये की घोषणा की। इस पर समाज के जिला अध्यक्ष सहित सभी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने हरिमोहन शर्मा का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
उसके पश्चात शर्मा ग्राम पंचायत जमीतपुरा में आयोजित रेगर समाज के पूर्णाहुति कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए वहां पर भी शर्मा का भव्य तरीके से स्वागत सत्कार किया साथी शर्मा से सभी समाज के लोगों ने उसे स्थान पर सामुदायिक भवन की मांग की पूर्व की बाटी शर्मा ने तत्काल सामुदायिक भवन हेतु विधायक मत से 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान ही वहां पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों की समस्या सुनकर तत्काल समस्या समाधान करने का प्रयास किया।
इस दौरान सरपंच बाबुद्दीन, वक्फ बोर्ड चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू, मंडल अध्यक्ष इमरान देशवाली, सहकारी समिति अध्यक्ष सरफ़ुद्दीन, सदर गफ्फार भाई, बाबु भाई नागोरी, पूर्व उपप्रधान रघु शर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES