निंबाहेड़ा,15 दिसंबर, 2025|स्मार्ट हलचल|“मां की गोद से कब्र की गोद तक इल्म हासिल करो” इस प्रेरणादायी संदेश के साथ रज़ा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, निंबाहेड़ा के तत्वावधान में राजस्थान बोर्ड की कक्षा दसवीं में अध्ययनरत मुस्लिम छात्र-छात्राओं को सभी विषयों की निःशुल्क पासबुक का वितरण रविवार, 14 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे निंबाहेड़ा में यहां स्थित नूर महल रोड पर पुराने स्कूल परिसर (नूर महल) में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी मौलाना यूसुफ निजामी साहब ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निरंतर अध्ययन और अनुशासन ही जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। वहीं मौलाना सिद्दीक नूरी साहब, चित्तौड़गढ़ ने समाज से अपील करते हुए कहा कि शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची से बचकर वही धन अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें, ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षित और आत्मनिर्भर बन सके।
रज़ा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसाइटी द्वारा कक्षा दसवीं के मुस्लिम छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क पासबुक वितरण का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी विशेष रूप से तैयार की गई ये पासबुक विद्यार्थियों के लिए एक मार्गदर्शक सिद्ध होंगी और परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने में सहायक रहेंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रश्न-पत्र को सरल एवं प्रभावी ढंग से हल करने के उपयोगी टिप्स भी दिए गए, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में विशेष लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक, उपाध्यक्ष रशीद खान, सचिव यासीन एडवोकेट तथा कमेटी सदस्य शाहनवाज खान, आमद रज़ा, आमिर अनवर, सरफराज मेव, सिकंदर मेव, अदनान मंसूरी, शाहरुख खान, वाजिद खान एवं नाजिम अंसारी द्वारा निःशुल्क पासबुक वितरण में सहयोग देने वाले एक्सपर्ट शिक्षकों का गुलपोशी कर गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर हाजी मौलाना यूसुफ निजामी साहब, मौलाना रिज़वान साहब,मौलाना सिद्दीक नूरी साहब (चित्तौड़गढ़), प्रोफेसर अमजद साहब (चित्तौड़गढ़), प्रोफेसर आरिफ साहब (उदयपुर), विजयनगर से हाकम खान,निंबाहेड़ा कृति संस्था के सचिव सिराज खान, हाजी एजाज खान, पत्रकार ज़ाकिर हुसैन, फैसल खान, पहचान संस्था के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, रिटायर्ड लेक्चरार इम्तियाज अहमद, लुकमान रहमानी, रहमान साहब, लुकमान मंसूरी, निवर्तमान पालिका पार्षद हाजी अतीक खान, निंबाहेड़ा मंसूरी जमात के अध्यक्ष हाजी मुश्ताक अहमद मंसूरी एवं सचिव यूसुफ मंसूरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण, छात्र-छात्राएं एवं पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना रहा। उपस्थित जनसमुदाय ने रज़ा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के इस सराहनीय प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।


