पादूकलां। लुकमान शाह
पादूकलां।स्मार्ट हलचल|कस्बे में अहले फुखरान मारवाड़ पट्टी शाह समाज का प्रथम सम्मान समारोह नौ कुन्टी दरबार में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थानी परंपरा अनुसार अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत से हुई।
मुख्य अतिथि मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना और विशेषकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा – “कठिन परिश्रम करने से ही सफलता प्राप्त होती है। शिक्षा का दूध पिएगा, वही आगे दौड़ेगा और शेर की तरह दहाड़ेगा।”उन्होंने कहा कि यदि एक बच्ची पढ़ाई करती है तो वह केवल एक नहीं बल्कि दो परिवारों को संवारने की ताक़त रखती है। इसलिए शाह समाज के सभी नागरिकों से आह्वान है कि बेटियों को अवश्य पढ़ाएँ और उन्हें आगे बढ़ाएँ। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को याद करते हुए कहा – “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा।”
समारोह में समाज की 18 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विशेष रूप से कुरान हाफिज़ एवं कुरान के 15 सिपारे मुखज़ुबानी पूरे करने वाले बच्चों को क़ाज़ी अकरम साहब उस्मानी (मेड़ता सिटी) ने सम्मान-पत्र व उपहार प्रदान किए। करीबन 65 प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सदीक शाह खींची ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मोतीराम बेड़ा, प्रधान प्रतिनिधि मदन राम गोरा, सरपंच प्रतिनिधि शिवजीराम फडौदा, भामाशाह भंवरलाल गोरा, अहसान अली, खियाराम लोरा, अकबर मोहम्मद देशवाली और हकीम तेली रहे।मंच संचालन सफी मोहम्मद व ताज मोहम्मद ने किया।
सभी वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा ही समाज और राष्ट्र को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने वाला सबसे बड़ा हथियार है।