Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशिक्षा मंत्री मदन दिलावर को शिक्षकों व कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन,Education Minister...

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को शिक्षकों व कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन,Education Minister Madan Dilawar

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को शिक्षकों व कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन

राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ एवं अखिल राज्य कर्मचारी महासंघ (एकिकृत) ने शिक्षा मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

 राजाराम लालावत
दूनी/टोंक/स्मार्ट हलचल/राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ एवं अखिल राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकिकृत) ने शनिवार को पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.प्रभु लाल सैनी के आवा स्थित निजी आवास पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार के नेतृत्व में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।तथा लगभग 15 मिनट विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता की गई।शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने वार्ता में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने में आ रही अड़चलो को दूर करने,एनपीएस का पैसा कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करवाने,बोर्ड परीक्षा सत्रांक पर शिक्षकों पर कार्यवाही के आदेश को प्रत्याहारित करने,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने,शिक्षा विभाग में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही करने, विद्यालयों में शिक्षकों के खाली चल रहे लगभग 30 हजार पदों को नियमित डीसी एवं नई भर्ती के माध्यम से भरने,पिछली सरकार में 3 साल से लम्बित डीपीसी कर शिक्षकों की पदोन्नतियां बहाल की जाए आदि विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता की जिसपर शिक्षा मंत्री ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।ज्ञापन एवं वार्ता में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ टोंक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नरूका,ओमप्रकाश स्वर्णकार, कन्हैया लाल चौहान सहित संगठन के विभिन्न कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। यहां उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभु लाल सैनी की माताजी के निधन पर शनिवार सुबह शोक व्यक्त करने आवा स्थित उनके निजी आवास पर आए थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES