Homeराजस्थानजयपुरजरूरतमंद अनाथ निर्धन बच्चों की पढ़ाई की मदद में जुटा एसएसडी फाउंडेशन...

जरूरतमंद अनाथ निर्धन बच्चों की पढ़ाई की मदद में जुटा एसएसडी फाउंडेशन ने समाजसेवा को बनाया अपना मकसद

भरत देवड़वाल

जयपुर।स्मार्ट हलचल|एसएसडी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट सीताराम गोमलाडू ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चे जिनके पिता नहीं है या असाध्य रोग से ग्रसित होने के कारण कमाने में असमर्थ है उनके लिए एसएसडी फाउंडेशन के द्वारा पिछले 5 साल से निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण अभियान चला रखा है जिसके तहत “एसएसडी शिक्षा अभियान(5)” सत्र-2025 में 140 सरकारी स्कूलों के 1451 अनाथ निर्धन बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई है, शिक्षण सामग्री में स्कूल बैग, नोटबुक, ज्योमेट्रीबॉक्स, पहाड़ा पुस्तिका एवं पेन,पेंसिल के पैकेट, रबर,सोफ्लेन वितरण किए जाते हैं।
एसएसडी फाउंडेशन के संस्थापक नानगराम घाटा ने बताया कि यह अभियान हर साल नए सत्र की शुरुआत में चलाया जाता है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोई बच्चा गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। इन बच्चों को आर्थिक संबल प्रदान कर शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है ताकि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना भविष्य सवार सके, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एसएसडी फाउंडेशन ने 4 सार्वजनिक पुस्तकालयों को 21-21 हजार रुपए की सहायता दी।फाउंडेशन के द्वारा पिछले 5 साल में अब तक 4700 अनाथ निर्धन बच्चो को मुफ्त शिक्षण सामग्री एवं सर्दियों में इन बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इन बच्चो में 12वीं में 75% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। अब तक फाउंडेशन ने अनाथ निर्धन बच्चों की पढ़ाई एवं समाजसेवा में लगभग 60 लाख रुपए का सहयोग किया है। वर्तमान में एसएसडी संस्था में 300 सदस्य हैं। यह सदस्य हर माह तय राशि का अंशदान SSD Foundation में करते हैं। कुछ सदस्य जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर स्वेच्छा से भी सहयोग राशि डोनेट करते हैं।
हमें उम्मीद है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद बच्चों के लिए किए जा रहे टीम एसएसडी के यह प्रयास एक दिन अवश्य ही लाभकारी सिद्ध होंगे।
“सहयोग सेवा समर्पणl

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES