(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर /स्मार्ट हलचल/ श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाए गए 42 लाख रुपयों के विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन|यहां के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाए गए 42 लाख रुपयों के विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन समारोह बुधवार को हुआ। ट्रस्ट संचालक बैंगलोर प्रवासी जाने-माने समाज सेवी मुरारीलाल सरावगी ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष चैयरमैन मंगतूराम मोहता की अध्यक्षता में हुए समारोह में विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुमन जाखड़ एवं तारानगर के बीसीएमओ बबलेश शर्मा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा भूषण सम्मान प्राप्त सरावगी ने कहा कि शिक्षा से खुद का ही नहीं समाज का भी विकास होता है तथा राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान मिलता है। इसलिए उन्होंने निर्णय किया है कि जन्म भूमि क्षेत्र राजगढ़ में शिक्षा प्रसार के लिए वह ज्यादा से ज्यादा सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने यह घोषणा भी की कि इस विद्यालय में भविष्य में उनके सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह तत्पर रहेंगे। डॉ. सुमन जाखड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में सरावगी और श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की सहयोग को विशिष्टतम बताया। समारोह अध्यक्ष मोहता ने आवश्यक जानकारी देते हुए राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र में ट्रस्ट के योगदान की जानकारी दी। प्रिंसिपल उर्मिला पूनियां ने कहा कि सरावगी के सहयोग से इस पुराने विद्यालय का कायाकल्प हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त कक्षा कक्ष तथा प्रथम तल पर प्रसाधन का अभाव था। अब ऐसी समस्याओं का समाधान हो गया है। नोडल प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह पूनिया, एसडीएमसी के सदस्य एडवोकेट पुष्प कांत शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संयोजन अनिल शास्त्री ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गायन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर भामाशाह मुरारी लाल सरावगी को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह तथा साफा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट के बैंगलोर प्रतिनिधि मनोहर गोयल सहित मंगतू राम मोहता, पुष्प कांत शर्मा प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह पूनियां तथा नंदकुमार दाहिमा को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली बालिकाओं को सरावगी ने 11 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए तथा समस्त छात्र-छात्राओं के लिए मिठाई वितरण की घोषणा की। समारोह में विद्यालय स्टाफ तथा विभिन्न शालाओ से आए प्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिक गण अमरचंद कंदोई, अशोक सरावगी, होशियार माल भार्गव, मंगलचन्द कंदोई, गणेश दाधीच आदि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात सरावगी सेठिया भवन पहुंचे। वहां प्रवास कर रही आचार्य श्री महाश्रमण की शिष्या 90 वर्षीया साध्वी शासनश्री विद्यावती आदि से मंगल पाठ सुना। इस अवसर पर साध्वी सूर्य यशा ने सरावगी के पिता वरिष्ठतम श्रावक बिहारी लाल जैन की तेरापंथ धर्म संघ की सेवाओं का उल्लेख किया। तेरापंथ सभा के मंत्री विनोद कोचर तथा युवक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद दूगड़ ने सरावगी को धर्म दुपट्टा भेंट कर अध्यात्म अभिनंदन किया।।