पंखों से तो पक्षी उड़ सकते है हम तो शिक्षा के पंखों पर उड़ा करते है : उपखंड अधिकारी शर्मा
देशवाली कोटवाल समाज तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह भीनमाल में हुआ सम्पन्न
2026 का पांचवा सम्मान समारोह पचपदरा में होगा आयोजित
युनुस खान
भीनमाल /स्मार्ट हलचल/देशवाली कोटवाल समाज राजस्थान के तत्वावधान में एक शैक्षणिक कार्यक्रम धुडाणी (सोलंकी) परिवार के द्वारा तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2023-24_ का आयोजन हमेली पट्टी में सम्पन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पिरे तरीकत सैय्यद मोहम्मद इश्हाक क़ादरी साहब और सैय्यद मोहम्मद मुस्ताक क़ादरी की मौजूदगी विशिष्ट आतिथ्य भीनमाल उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा की मौजूदगी में सम्मान समारोह संपन्न हुआ ।
वही सम्मान समारोह में उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा संबोधित करते हुए कहा कि पंखों से पक्षी उड़ा करते है हम तो शिक्षा के पंखों पर उड़ा करते है । वही कहा की समाज में हर वर्ष समान समारोह होना चाहिए ताकि हर छात्र छात्राओं को आगे बड़ने का हौसला मिल सके।
सम्मान समारोह में 60% से अधिक परिणाम हासिल करने और खेल अथवा राजकीय सेवा में चयन होने वाली कुल 163 प्रतिभाओं का मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया एवं सभी पट्टीयों से पधारें हुए पट्टी प्रतिनिधियों का भामाशाह परिवार द्वारा सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में साल 2026 के लिए जनाब रफीक साहब पचपदरा की जनिब से एलान किया गया है कि पांचवां प्रतिभा सम्मान समारोह पचपदरा में आयोजित होगा