educational co-curricular activities
काछोला के विद्यालयों का स्व मूल्यांकन के बाद किया पीईईओ मीणा ने बाह्य मूल्यांकन
काछोला 4 नवम्बर -स्मार्ट हलचल/शिक्षा विभाग की और से सरकारी स्कूलों का शैक्षिक,सहशैक्षिक,भोतिक गतिविधियों को लेकर शाला सिद्धि पोर्टल के माध्यम से सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया गया इससे पहले विद्यालयों के संस्था प्रधान द्वारा स्व मूल्यांकन में स्कूल परिसर से लेकर संसाधन,अपने स्कूल का स्तर निर्धारण सहित सम्पूर्ण जानकारी अपलोड कर सुधार की योजना तैयार की गई इसको लेकर काछोला महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा,सीनियर स्कूल काछोला में प्रधानाचार्य गीता माहेश्वरी से विद्यालयों की गतिविधियो को लेके धामनिया पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी मीणा के साथ मोहम्मद शाबिर रँगरेज,भगवान शंकर शर्मा ने निरीक्षण किया।वही पीईईओ मीणा ने विद्यालयों के नामांकन,कक्षा कक्ष,पुस्तकालय,प्रयोग शाला, कम्प्यूटर कक्ष,एमडीएम,सहित शिक्षण कार्य,वाटर फेसिलिटी, शौचालय,मूत्रालय,किचिन शेड विद्युत ,फर्नीचर सहित आदि संसाधन के साथ अभिलेखों का निरीक्षण किया।वही काछोला प्रधानाचार्य गीता माहेश्वरी ,महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सीनियर स्कूल प्रिंसिपल दुर्गा मीणा ने थलकला पंचायत का,राजगढ़ प्रधानाचार्य हेमेंद्र कुमार मीणा ने सीनियर व प्राइमरी स्कूल धामनिया, उप्रावि जगपुरा का शाला सिद्धि बाह्य मूल्यांकन का निरीक्षण किया और सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए।