Homeभीलवाड़ाशैक्षिक महासंघ की मांग पर कुलगुरु ने दिए अनुकूल निर्णय के निर्देश

शैक्षिक महासंघ की मांग पर कुलगुरु ने दिए अनुकूल निर्णय के निर्देश

दांतारामगढ़। शीतकालीन अवकाश के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
की परीक्षाओं के आवेदन जमा की अंतिम तिथि शीतकालीन अवकाश के दौरान निर्धारित की गयी। तिथियों में परिवर्तन से संबंधित व्यावहारिक कठिनाइयों को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय से भेंट कर शिक्षक समुदाय का पक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया।
एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) के सेवा आयाम के प्रदेश प्रमुख प्रो. एस डी सोनी, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री डॉ. अशोक महला, जिला सचिव डॉ. कुंभाराम महला तथा डॉ. चेतन कुमार जोशी सहित विभाग व जिले के कार्यकर्ताओं ने कुलगुरु तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र सिंह को अवगत कराया कि अनेक शिक्षक अपने पैतृक स्थान से दूर सेवा दे रहे होते हैं और अवकाश के दौरान अपने निवास स्थान पर जाते हैं। कई शिक्षकों के सपरिवार पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम होते हैं तथा यात्रा की योजना एवं आरक्षण काफी समय पूर्व ही सुनिश्चित हो चुके होते हैं। ऐसी स्थिति में अवकाश के दौरान महाविद्यालयों में परीक्षा आवेदन जमा करवाने की उक्त तिथि का आदेश कतई उचित नहीं है।
प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि अवकाश की भावना, शिक्षकों की पारिवारिक एवं सामाजिक परिस्थितियों तथा शैक्षणिक संतुलन को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालयों में फॉर्म जमा करवाने की तिथियों में यथोचित परिवर्तन किया जाना उचित होगा। प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत तर्कों से सहमत होते हुए माननीय कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय ने विषय की गंभीरता को स्वीकार किया तथा हाथों-हाथ संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में अनुकूल निर्णय लेने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES