माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेश अनुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय मांडलगढ़ के विद्यार्थियों को अंतर जिला एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु कोटा के त्रिकुटा माता,सिटी पार्क,रिवर फ्रंट,सेवन वंडर आदि जगहों पर भ्रमण करवाया गया l त्रिकुटा माता की गुफाओं को देखकर बच्चों ने साक्षात माता वैष्णो देवी के दर्शन का आनंद लिया, ऑक्सीजन पार्क को देखकर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शिक्षा लेते हुए रिवर फ्रंट में राजस्थानी स्थापत्य कला व संस्कृति को जाना,सेवन वंडर में बच्चों ने विश्व के सात आश्चर्य को एक ही जगह देखकर अति आनंद महसूस किया l
प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण से बच्चे खुले एवं मुक्त वातावरण का आनंद लेते हुए स्थानीय, देश- विदेशी संस्कृति से परिचित होते हैं l
भ्रमण प्रभारी के रूप में श्री रमेश मीणा, श्रीमती शिमला, दीक्षा साहू, नीलकमल पटवा ने भूमिका निभाई l


