जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा, स्मार्ट हलचल- समसा के निर्देश पर पीएमश्री अक्षय स्मारक राउमावि के छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व पर्यावरण सजगता की समझ विकसित करने के लिए विद्यार्थियों को राजीव गांधी स्मृति वन, हरनी महादेव, नगर परिषद भीलवाड़ा एवं आरजिया वन विभाग पौधशाला का भ्रमण करवाया गया।
टयूर प्रभारी व्याख्याता विकास पारीक ने बताया कि इस दौरान बच्चों को वृक्षारोपण, स्वच्छता, क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया, कचरा संग्रहण एवं निपटान,तथा फायर ब्रिगेड की कार्य प्रणाली आदि के बारे में रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। बालकों ने भ्रमण का आनंद लिया। इस दौरान विनोद शर्मा, गणपतलाल, सुनीता जैन, उषा अजमेरा,अर्जुन माली, श्वेता जोशी उपस्थित रहे।