Homeभीलवाड़ामहेश पब्लिक स्कूल, प्राइमरी विंग के छात्रों ने कीया व नेक्सा कार...

महेश पब्लिक स्कूल, प्राइमरी विंग के छात्रों ने कीया व नेक्सा कार शोरूम का किया शैक्षणिक भ्रमण

(पंकज पोरवाल)

बच्चों को दी कार के बॉडी पार्ट्स, स्टेयरिंग, टायर, सीट बेल्ट और सेफ़्टी फीचर्स के बारे में रोचक तरीके से जानकारीयां

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल मे शैक्षणिक भ्रमण के तहत प्री प्राइमरी विंग में एलकेजी के छात्रों को कीया कार शोरूम व यूकेजी के छात्रों को नेक्सा कार शोरूम का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। श्री महेश सेवा समिति के कोषाध्यक्ष व विद्यालय प्रभारी राजेश बाहेती ने बताया कि छात्रों ने वहाँ विभिन्न मॉडल की कारें देखीं। बच्चों को कार के बॉडी पार्ट्स, स्टेयरिंग, टायर, सीट बेल्ट और सेफ़्टी फीचर्स के बारे में रोचक तरीके से जानकारी दी गई। बच्चे नई-नई कारें देखकर बहुत उत्साहित हुए और उन्होंने कई सवाल भी पूछे। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने अपने शब्दों में कहा कि कार शोरूम का भ्रमण बच्चों के सीखने के लिए बहुत उपयोगी रहा है। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने कहा कि छोटी कक्षाओं के बच्चों ने वाहनों के प्रकार, उनके हिस्सों और ट्रैफ़िक नियमों के बारे में बड़े उत्साह से सीखा। समिति के सचिव राजेन्द्र कचौलिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अनुभव बच्चों में नई जानकारियां और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। समिति के निर्देशक एवं विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने कहा कि बच्चों को वास्तविक जीवन से जुड़े स्थानों पर ले जाना उनकी समझ और अनुभव को बढ़ाता है। हम आगे भी ऐसे शैक्षणिक भ्रमण करवाते रहेंगे। शोरूम के स्टाफ ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें कार कैसे बनती है, कैसे चलती है और उसकी देखभाल कैसे की जाती है, इसकी सरल जानकारी दी। सभी छात्रों को गिफ़्ट हैंपर देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार शोरूमों के द्वारा इस शैक्षणिक भ्रमण में सहयोग प्रदान करने के लिए विद्यालय की ओर से आभार प्रकट किया गया। अंत में बच्चों ने कारों के साथ फोटो भी खिंचवाईं और खुशी-खुशी स्कूल लौटे। यह शैक्षणिक यात्रा बच्चों के लिए सीख और मज़े का शानदार अनुभव रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES