Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनारायणपुर में भारत बंद का असर: व्यापार संघ ने प्रतिष्ठान रखे बंद,...

नारायणपुर में भारत बंद का असर: व्यापार संघ ने प्रतिष्ठान रखे बंद, संगठन ने निकाली रैली

बिन्टू कुमार

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को एससी-एसटी आरक्षण बचाओ समिति द्वारा भारत बंद के तहत नारायणपुर कस्बे का मुख्य बाजार बंद रहा। इस दौरान आरक्षण बचाओ समिति द्वारा खेल स्टेडियम से कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक शांतिपूर्वक आक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए नारायणपुर व बासदयाल थाने की पुलिस तैनात रही। शांतिपूर्वक नारायणपुर बंद में उपखंड प्रशासन व व्यापार मंडल सहित सभी लोगों के सहयोग के लिए समिति अध्यक्ष बुद्धाराम मीणा ने आभार जताया हैं। रैली के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए तहसीलदार लोकेश चौधरी व प्रशासनिक अधिकारी सतर्क नजर आये। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं आरक्षण बचाओं लिखे श्लोगन की तख्तियां हाथों में लिए हुए नजर आई। इस दौरान लोगों ने बाबा साहेब जिंदाबाद, आरक्षण और संविधान बचाओं के नारे लगाए। उपखंड कार्यालय पर आक्रोश रैली पहुँचने पर आरक्षण बचाओं समिति के लोगों ने एसडीएम डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। वही डेलीगेट प्रतिनिधि हीरालाल धाबाई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए रैली में मौजूद लोगों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की। इस मौके समिति संरक्षक छीतरमल गोठवाल, आदिवासी अध्यक्ष मातादीन मीणा, सरपंच मोहन लाल वर्मा, सरपंच कबूल वर्मा, पूर्व सरपंच राजू रैगर, पार्षद प्रतिनिध मुकेश गोठवाल, भीम आर्मी अध्यक्ष विमलेश ज्ञानपुरिया, कैलाश गोठवाल, राजू सोरल, विजय गोठवाल, अशोक मीणा, ख्याली राम हीसला, राकेश दायमा सहित बड़ी संख्या में एससी-एसटी समुदाय के लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES