रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी।स्मार्ट हलचल|भवानी मंडी पुलिस ने साइबर फ्रॉड में संलिप्त गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए बैंक खाता बेचने बैंक खाता खरीदने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि गत 30 सितंबर को तेजेंद्र सिंह कांस्टेबल साइबर नोडल थाना भवानी मंडी को म्यूल खाता व पोस्ट सिम अभियान के तहत एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि थाना इलाके का निवासी दिनेश तथा धीरेंद्र स्वयं के बैंक खातों को मूल बैंक खातों के रूप में उपयोग कर उन म्यूल बैंक छात्रों के माध्यम से बड़े पैमाने पर साइबर धोखा घड़ी करते हैं टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर पाया गया कि दिनेश व उसके साथियों ने मिलकर आमजन के साथ म्युल बैंक खातों के माध्यम से साइबर फ्रॉड कर लाभ प्राप्त करते हैं इस घटना पर दोनों के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में थाना टीम भवानी मंडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया गठित तीन द्वारा प्राप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण द्वारा साइबर अपराध में लिफ्त बैंक खाता हुआ खाताधारकों को की जानकारी प्राप्त की जाकर म्यूल खाता धारक दिनेश पुत्र मदनलाल जाती माली उम्र 22 साल निवासी गणेश बाग पचपहाड़ भवानी मंडी राजेश नागर पुत्र लक्ष्मी चंद्र नगर जाती धाकड़ उम्र 30 साल निवासी पाटड़िया धाकड़ पुलिस थाना पचोर जिला रामगढ़ मध्य प्रदेश कन्हैयालाल बागड़ी पुत्र पन्नालाल बागड़ी उम्र 38 साल निवासी आरा मशीन पर विशनियां पुलिस थाना भवानी मंडी हाल गोपाल विहार कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड झालावाड़ तथा निखिल नामा पुत्र विष्णु नामा जाति छिपा उम्र 20 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी रामगंज मंडी पुलिस थाना रामगंज मंडी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रमेश चंद्र मीणा स्वयं सहायक निरीक्षक लटूर लाल कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह विकास. रवि दुबे .चुरामन हरिराम सैनी आदि शामिल थे


