रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने अभियान एरिया डोमिनेशन के अंतर्गत थाना भवानी मंडी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो स्थाई वारंटी एवं 7 गिरफ्तार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की अभियान के दौरान थाने का स्थाई वारंटी हिस्ट्रीशीटर नईम को भी गिरफ्तार किया गया भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन में भवानी मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महान निरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्थाई वारंटी नईम खान उर्फ अंडा पुत्र. ईशाक मुसलमान निवासी दरगाह मोहल्ला भवानी मंडी ,शंकर सिंह पुत्र रंजीत सिंह जाति सोंधिया राजपूत निवासी ताई का खेड़ा तथा गिरफ्तार वारंटीयान में योगेश उर्फ बिट्टू पुत्र राजेश जाती हरिजन उम्र 22 साल निवासी हरिजन बस्ती मेला मैदान भवानी मंडी, सोनू पुत्र बजरंग लाल जाति तेली उम्र 36 वर्ष निवासी राजपुरा थाना भवानी मंडी कमलेश पुत्र भैरूलाल हरिजन निवासी भवानी मंडी बापू लाल पुत्र चंपालाल जाती केवट निवासी कोटडा थाना भवानी मंडी, हेमंत पुत्र भैरूलाल नाइ निवासी मालीपुरा थाना, भानपुरा इमरान पुत्र मुनीर खान जाति मुसलमान 27 साल निवासी डग रोड पचपहाड़, तूफान सिंह पुत्र गोवर्धन लाल जाती धाकड़ उम्र 28 साल निवासी कदर नगर सुनेल को गिरफ्तार किया गया