Homeराजस्थानगंगापुर सिटीअंबेडकर सर्किल हिंडौन में वैर विधायक कोली का फूंका पुतला, राज्यपाल के...

अंबेडकर सर्किल हिंडौन में वैर विधायक कोली का फूंका पुतला, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान/हिंडौन

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/स्मार्ट हलचल|अंबेडकर सर्किल हिंडौन में विधायक कोली का पुतला फूंक उपखंड अधिकारी हिंडौन को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू खेड़ी हैवत ने बताया वैर विधानसभा विधायक बहादुर सिंह कोली द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को खेड़ली मोड पुलिस चौकी जो थाने में क्रमोन्नत हुई है उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोग पैसे ऐठने के लिए लोगो पर गलत तरीके से उपयोग करते है इसका एससी एसटी के लोगो में काफी रोष है इस मामले को लेकर चुंगी स्थित अंबेडकर सर्किल पर बहादुर सिंह कोली का पुतला फूला और पुतला फूंक कर रोश जताते हुए विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और उपखंड अधिकारी हिंडौन सिटी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सदस्यता रद्द करने की मांग को इस मौके पर भरतसिंह बाबा, रिंकू खेड़ी हैवत, मनीष जाटव, सतीश बनकी , संतोष रेवई, अजीत नागावत, राहुल नोनिया, विशाल मधुकर, रामोतार, गौरव, बबलू आदि सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES