जाम से मिलेगी निजात।
धनराज भंडारी
सुनेल 29 सितंबर ।
स्मार्ट हलचल /कस्बे में बढ़ते यातायात दबाव एवं अतिक्रमण की समस्या के बाद भवानीमंडी मार्ग से पिड़ावा मार्ग तक बायपास की कई वर्षों से मांग की जा रही थी। जो अब पूरी होती नजर आ रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा राज्य सरकार को अटल प्रगति पथ के तहत सीसी रोड़ कृषि उपज गौण मंडी से लेकर सुनेल झालरापाटन तिराहे तक का प्रस्ताव 10 करोड़ रुपये का भेजा गया था। लेकिन अटल प्रगति पथ योजना के अंतर्गत यह मार्ग 4 करोड़ पचास लाख रुपए की ही स्वीकृति मिली है। जिसमें मुआवजे का प्रावधान नहीं दिया गया है । गौरतलब है कि लगातार मीडिया के द्वारा कस्बे में जाम को लेकर खबर प्रकाशित कर मुद्दा उठाया था। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह से बायपास बनाने की मांग की थी ।
पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभु लाल नागर , जिला उपाध्यक्ष गोविंद धाकड़, सुरेंद्र सोनी, रामबाबू महाजन, नरेश गुप्ता, मुकेश लुहार ,देवीलाल कुमावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रयास करने पर एक अटल प्रगति पथ के तहत नया बायपास की स्वीकृत मिली है जिसमें कृषि उपज मंडी से पिड़ावा मार्ग तक आने-जाने के लिए महज तीन किलोमीटर का ही चक्कर लगाना पड़ेगा । वही पुराने बाईपास में निकलने पर करीब 6 किलोमीटर से अधिक का चक्कर लगाना पड़ता था जिससे वाहन कस्बे के अंदर से निकलते है इसी वजव से अंदर बार-बार जाम लगता है अब नए बाईपास बनने से जाम से निजात मिल सकेगी।
स्टेट हाइवे में भी बाईपास के लिए किया था प्रयास-
इस पर केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत स्टेट हाइवे 19 सुलिया, सुनेल पिड़ावा एमपी बोर्डर तक 36 रोड 21.60 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसको लेकर 19 मार्च को नए बायपास के लिए तीन घंटे तक अधिकारियों और नागरिकों ने निरीक्षण कर भवानीमंडी मार्ग से लिंक करने के लिए नया बायपास कोशिश की गई थी।
सुनेल में नया बाईपास 4.50 करोड़ रुपये की लागत से अटल प्रगति पथ योजना के अंतर्गत स्वीकृत हो गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कर कार्य शुरू करवाया जाएगा।
नवीन कुमार मीणा
सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुनेल।