, राज्य सरकार ने पोर्टल खोलने का लिया ऐतिहासिक फैसला।
मनोज खंडेलवाल (महवा)
स्मार्ट हलचल/महवा विधायक राजेन्द्र मीना के अथक प्रयासों का परिणाम है कि शनिवार को राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य और क्षेत्र के अति जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के नए नाम योजना की सूची में जोड़ने के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल को तीन महीने के लिए पुनः खोलने का फैसला किया गया। इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वंचित परिवारों तक योजना का लाभ पहुंच सके।
इसे लेकर महवा विधायक राजेन्द्र मीना ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने पूर्व में विधानसभा सत्र के दौरान जोरदार तरीके से उठाते हुए मांग की थी कि खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुनः खोला जाए, ताकि भूमिहीन, श्रमिक डायरी धारक, एकल विधवा, विकलांग और अन्य अति जरूरतमंद गरीब परिवारों के नाम सूची में शामिल हो सकें। विधायक मीना ने बार-बार राज्य सरकार और विभागीय अधिकारियों से इस विषय पर आग्रह किया, जिससे गरीब और वंचित वर्गों के हितों की रक्षा हो सके।
राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय पर विधायक राजेन्द्र मीना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विभागीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम वंचित परिवारों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल के पुनः खुलने से ऐसे जरूरतमंद परिवार, जो अब तक योजना के लाभ से वंचित थे, अब इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यह निर्णय गरीबों की वास्तविक जरूरतों को समझते हुए उनकी आर्थिक सुरक्षा और जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है।
इस फैसले को महवा क्षेत्र और राज्य के गरीब परिवारों के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए विधायक मीना ने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करार दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना अब अपने उद्देश्य को पूर्ण रूप से सार्थक करेगी, जिससे हजारों गरीब परिवारों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा।