Homeराजस्थानअलवरविधायक रमेश खींची के अथक प्रयासों से राज्य स्तर पर सड़क मार्ग...

विधायक रमेश खींची के अथक प्रयासों से राज्य स्तर पर सड़क मार्ग की श्रेणी को किया परिवर्तित

दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल। विधायक रमेश खींची की अभिशंषा पर हलेना से खेड़ली वाया सौंखरी नाटोज बसेठ, बड़ौदामेव सड़क मार्ग का राज्य स्तर पर सड़क की श्रेणी को मुख्य जिला सड़क में परिवर्तित किया गया है।
पूर्व प्रधान संजय खींची ने बताया कि विधायक रमेश खींची के अथक प्रयासों से इस सड़क का श्रेणी परिवर्तन के लिए क्षेत्र की इस सड़क को पूरी गंभीरता से लिया और सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को पाबंद कर अति शीघ्र प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया था विधारक ने राज्य स्तर पर विशेष प्रयास कर इस सड़क को ग्रामीण सड़क से एमडीआर मुख्य जिला सड़क श्रेणी में परिवर्तित करवाया है। इस सड़क का मार्ग हलैना से खेरली, डोरौली होते हुए खेरली से अखैगढ़ वापस खेरली चौराहे से सौंकरी नाटोज, बसेठ, खुड़ियाना, जावली करीरिया निभेडा, दूसराहेडा से बड़ौदामेव तक रहेगा।
वहीं पीडब्लुडी के सहायक अभियंता सुरेश चंद वर्मा ने बताया कि विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की इस सड़क को पूरी गंभीरता से लिया जिससे राज्य स्तर पर इस सड़क की श्रेणी में परिवर्तित हो पाया। जिससे जनता को फायदा मिलेगा।और भविष्य में सड़क का निर्माण होने पर केंद्र सरकार से भी राशि मिलेगी तथा सड़क का उच्च मापदंडों से निर्माण कार्य होगा, दूसरा सड़क का चौड़ाइकरण सरलता से होगा, तीसरा थ्रू रोड तैयार होगा जिससे तीन कस्बे हलेना, खेरली और बड़ौदामेव कनेक्ट होगें।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES