प्रयास एक कदम बदलाव की ओर से छात्र छात्राओं को एक एक पेड़ वितरित किए
नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/उपखण्ड मुख्यालय पर मंडावर और महवा में पिछले कई वर्षों से युवाओं ने मिलकर गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के लिए समर्पित प्रयास एक कदम बदलाव की ओर संस्था के सदस्यों की तरफ से बच्चों को निशुल्क वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया,जिसमें प्रयास संस्था की दोनों शाखाओं में पढ़ने वाले सभी बच्चों को पौधे वितरित किए गए और सभी को पौधे लगाने की और उनकी देखरेख करने की शपथ दिलाई गई सभी विधार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। वृक्षारोपण के लिए नौरंग मीना और मानसिंह नौरंगपुरा दोनों की तरफ से पौधे उपलब्ध कराएं गए। सभी सदस्यों और विधार्थियों के सहयोग से। सारापाड़ा मंदिर परिसर में सैकड़ों पौधे लगाएं गए। इस मौके पर सुरेश अलीपुर, राकेश रायपुर, राजन उकरूंद, दिनेश रसीदपुर,जावेद शाह सिंदुकी, हेमू टीकरी, हरकेश प्रजापत, मुकेश मीना, देवीराम सैनी, महेंद्र अवस्थी, नीरज, हेमराज, राकेश,रूपसिंह, भूपेंद्र आदि उपस्थित हुए।