eid miladanubi
स्मार्ट हलचल, परमवीर सिंह कटार
स्मार्ट हलचल,/आसींद कस्बे में जश्ने ए ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हर्ष हलाष के साथ मनाया गया प्रातः जामा मस्जिद से जुलूस का शुभारंभ हुआ जो ऊपर ली हवेली सकड़ा बाज़ार शेख मोहल्ला आसींद बस स्टैंड सुनारों को गाली होते हुए दरगाह शरीफ पहुंचा जहां उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर, पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा, सी आई फूलचंद, अधिकारियों का मुस्लिम समाज के लोगों ने अभिनंदन किया मौलाना शहीद रजा ने दरगाह शरीफ पर इस पावन पर्व पर देश में खुदा से अमन चैन की दुआएं मांगी l