Homeभीलवाड़ाउत्साह के साथ मनाया ईदमिलादुन्नबी,अमन चैन का देता है पैगाम

उत्साह के साथ मनाया ईदमिलादुन्नबी,अमन चैन का देता है पैगाम

जलसा में अकीदतमंदों द्वारा सजाए गए मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र
काछोला 5 सितम्बर-स्मार्ट हलचल|इस्लाम ए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (सअव) की यौमे पैदाइश 1500 सौ सालाना जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शुक्रवार को अकीदत,मोहब्बत व उत्साह के साथ मनाया गया जामा मस्जिस पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाह आलम,मौलाना सकलैन रजा,मौलाना मोहम्मद गुलाम जिलानी ने अपनी तकरीर में कहा कि इस्लाम ए पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने पूरे विश्व को नफरत दूर करने व मोहब्बत और अमन कायम करने का पैगाम देता है वही पैग़म्बरे इस्लाम के रिसालत,अजमत,बड़ाई,फजीलत बयान कर लोगो से सच्चाई,ईमानदारी,व शरीअत के मुताबिक जिंदगी गुजारने की अपील की। वही आशिके रसूल ने रात घरों में इबादत की गईं। शुक्रवार को जुलूस ए मोहम्मदी में अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।इसमें सैकड़ो संख्या में छोटे,युवा,बच्चे,बुजुर्ग शामिल हुए।अकीदतमंदों ने जुलूस में आका की आमद,मरहबा, रसूल की आमद मरहबा,रसूल ए खुदा की शान अल्लाह अल्लाह,नारा ए तकबीर व नारा ए रिसालत आदि के नारे सदाये बुलंद करते हुए आगे बढ़े,महफिल मिलाद, जलसा और अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए.

जामा मस्जिद एवं घरों में शानदार सजावट की गई है।जुलूस में इस्लामी झंडा,जुलूस में पेगम्बरे इस्लाम के जीवन ,कुरान और हदीस से जुड़ी तख्तियां बेनर व मदीना शरीफ,मक्का शरीफ,ख्वाजा गरीब नवाज,आका हुसैन,धौलाई वाले बाबा,सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, नक्शा ए हिन्दोस्तां में वतन से मोहब्बत सच्ची मोहब्बत,कुरान पाक,नालेन पाक सहित आदि मॉडल अक्ष आकर्षण के केंद्र रहे।इससे पूर्व जलसा बाई पास ईदगाह मदरसा से शुरू हुआ जो बस स्टैंड,सदर बाजार,पुराना थाना होता हुआ गोल चबूतरा से धौलाई वाले बाबा की दरगाह पर चादर शरीफ,अकीदत के फूल,इत्र,अगरबत्ती पेश कर अपने घर परिवार के लिए अमन,चैन खुशहाली,कामयाबी,उन्नति,प्रगति की दुआ व अपने मुल्क में अमन चैन की दुआ की।इस मौके पर सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी,हाजी मोहम्मद हासम लजवान,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,कमालुद्दीन रँगरेज,बाबू मेवाती,मोहम्मद यूनुस रँगरेज,हाजी रमजान मोहम्मद बिसायती,हाजी शमसुद्दीन लजवान,रफीक मोहम्मद मंसुरी,हाजी कासम रँगरेज,हाजी लाल मोहम्मद सोरगर,सद्दीक लजवान,फारूक बागवान,अय्यूब बागवान,सरवर खान,बाबू शाह,पीर मोहम्मद,नन्हे खान,इखलास सहित सेकड़ो आशिके रसूल उपस्तिथ थे।इसको लेकर काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के निर्देशन में एएसआई इंदराज सिंह,श्रवण कुमार,हेड कॉन्स्टेबल मोहन मीणा,विकास मीणा, सहित आदि पुलिस प्रशासन शांति व कानून व्यवस्था को लेकर जाब्ते के साथ जलसे में रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES