Homeभीलवाड़ाउत्साह के साथ मनाया ईदमिलादुन्नबी,अमन चैन का देता है पैगाम,Eid Miladunnabi Celebration

उत्साह के साथ मनाया ईदमिलादुन्नबी,अमन चैन का देता है पैगाम,Eid Miladunnabi Celebration

स्मार्ट हलचल/जलसा में अकीदतमंदों द्वारा सजाए गए मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र
स्मार्ट हलचल/काछोला 28 सितम्बर-इस्लाम ए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (सअव) की यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार गुरुवार को अकीदत,मोहब्बत व उत्साह के साथ मनाया गया पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाह आलम,मौलाना गुलाम मुस्तफा ने कहा कि इस्लाम पूरे विश्व को नफरत दूर करने व अमन कायम करने का पैगाम देता है वही पैग़म्बरे इस्लाम के रिसालत,अजमत,बड़ाई,फजीलत बयान कर लोगो से सच्चाई,ईमानदारी,तथा शरीअत के मुताबिक जिंदगी गुजारने की अपील की। वही आशिके रसूल ने रात घरों में इबादत की गईं। गुरुवार को जुलूस ए मोहम्मदी में अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।इसमें सैकड़ो संख्या में छोटे,युवा,बच्चे,बुजुर्ग शामिल हुए।अकीदतमंदों ने जुलूस में आका की आमद,मरहबा, रसूल की आमद मरहबा,रसूल ए खुदा की शान अल्लाह अल्लाह,नारा ए तकबीर व नारा ए रिसालत आदि के नारे सदाये बुलंद करते हुए आगे बढ़े,महफिल मिलाद, जलसा और अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए
जामा मस्जिद एवं घरों में शानदार सजावट की गई है।जुलूस में इस्लामी झंडा,जुलूस में पेगम्बरे इस्लाम के जीवन ,कुरान और हदीस से जुड़ी तख्तियां बेनर व मदीना शरीफ,मक्का शरीफ,ख्वाजा गरीब नवाज,आका हुसैन,धौलाई वाले बाबा,सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, नक्शा ए हिन्दोस्तां में वतन से मोहब्बत सच्ची मोहब्बत,कुरान पाक सहित आदि मॉडल अक्ष आकर्षण के केंद्र रहे।इससे पूर्व जलसा बाई पास ईदगाह मदरसा से शुरू हुआ जो बस स्टैंड,सदर बाजार,पुराना थाना होता हुआ गोल चबूतरा से धौलाई वाले बाबा की दरगाह पर चादर शरीफ,अकीदत के फूल,इत्र,अगरबत्ती पेश कर अपने घर परिवार के लिए अमन,चैन खुशहाली,कामयाबी,उन्नति,प्रगति की दुआ व अपने मुल्क में अमन चैन की दुआ की।इस मौके पर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी,हाजी मोहम्मद हासम लजवान,हाजी अब्दुल हमीद लजवान,कमालुद्दीन रँगरेज,बाबू मेवाती,मोहम्मद यूनुस रँगरेज,हाजी लाल मोहम्मद सोरगर,हाजी इस्माईल लुहार,हाजी रमजान मोहम्मद बिसायती,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,रफीक मंसूरी,सरवर खान कायमखानी,फारूक बागवान,अय्यूब बागवान,सद्दीक लुहार,बाबू शाह,पीर मोहम्मद,नन्हे खान,इखलास सहित सेकड़ो आशिके रसूल उपस्तिथ थे।इसको लेकर काछोला थाना प्रभारी राजकुमार बिरला,नायब तहसीलदार के पी शर्मा,पटवारी रामकिशन जाट,हेड कॉन्स्टेबल मोहन मीणा,भँवर जाट,विकास मीणा,खुशराज मीणा, सहित आदि पुलिस प्रशासन शांति व कानून व्यवस्था को लेकर जाब्ते के साथ जलसे में रहे।
फ़ोटो केप्शन-कस्बे में धौलाई वाले बाबा की दरगाह पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी पर्व पर जलसा में नबी का झंडा लहराते हुए और इस्लामिक अक्ष से सजावट की गाड़ियां

RELATED ARTICLES
- Advertisment -