Homeराजस्थानकोटा झालावाङईद मिलादुन्नबी का उल्लास, शान से निकल रहा जुलूस,Eid Miladunnabi Celebration

ईद मिलादुन्नबी का उल्लास, शान से निकल रहा जुलूस,Eid Miladunnabi Celebration

Eid Miladunnabi Celebration

शानदार व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारीयों को किया सम्मानित

स्मार्ट हलचल धनराज भंड़ारी
झालावाड़ 28 सितम्बर

स्मार्ट हलचल/झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बें में पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी मनाई गई। इस दौरान कस्बें में में शानो-शौकत से जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस का कई जगह स्वागत हुआ।

झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बें में पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया जा रहा है।अंजुमन कमेटी एवं शहर काजी मंजु हाफिज खान, सदर हाजी इक़बाल शाह के तत्वावधान में मदरसा अंजुमन स्कूल बड़ा मोहल्ला से जुलूस रवाना हुआ जो मुख्य बाजार होते हुए पुनः मदरसा अंजुमन स्कूल बड़ा मोहल्ला पहुंचा जहां पर जुलूस का समापन हुआ.शहर काजी ने तकरीर पढ़ी। इस दौरान कुरान की तिलावत की गई। पैगंबर मोहम्मद के उदघोष के साथ जुलूस निकाला गया। लोग हुजूर की आमद मरहबा…,देखो मेरे नबी की शान….सहित अन्य उद्घोष लगाते साथ चले।

सुनेल कस्बें में खास तौर पर गेट लगाकर सजावट की गई.

शानदार व्यवस्था के लिए सम्मानित किया :-अंजुमन कमेटी की और से पुलिस की चाक चौबंद शानदार व्यवस्था के लिए

पुलिस उपअधीक्षक पिड़ावा सुनील कुमार एवं थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा को साफा पहनाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -