स्मार्ट हलचल/
ईद उल अजहा का पर्व 17 को,
सुबह 7:30 बजे ईदगाह में होगी ईद उल अजहा की नमाज,
नमाज के दौरान ईदगाह तथा बाजारों में रहेगा पुलिस प्रशासन मुस्तैद।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/प्रदेश भर में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्ष उल्लास और हकीकत के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान मेड़ता रोड में ईद उल अजहा की नमाज सुबह 7:30 बजे जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद अली महमूदी अदा कराएंगे। ईद उल अजहा के पर्व के दौरान ईद का सहित समूचे कस्बे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। मेड़ता रोड थाना अधिकारी ऊर्जा राम बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद के पर्व के दौरान वह खुद अपनी पुलिस थाना मेड़ता रोड के जवानों के साथ ईदगाह के बाहर मुस्तैद रहेंगे। वही ईद की नमाज के बाद भी कस्बे बार में पुलिस की मां कल व्यवस्था रहेगी जिससे संवेदनशील गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। ईद उल अजहा की पूर्व संध्या पर पुलिस द्वारा कस्बे का भ्रमण भी किया जाएगा तथा निगरानी रखी जाएगी कोई अन्य संदिग्ध व्यक्ति कस्बे में ठहरा हुआ तो नहीं है। अगस्त के दौरान अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आएगा तो पुलिस प्रशासन द्वारा उसे व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी। वही ईद उल-अजहा की नमाज के बाद कस्बे में कुर्बानियों का दौर शुरू होगा। इस दौरान मुस्लिम समाज के समाजसेवियों ने कुर्बानी करने वालों से अपील की है कि कुर्बानी के बाद कुर्बानी के फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करें। मुस्लिम समाज के समाजसेवियों ने बताया कि कुर्बानी के फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर डालने से अन्य लोगों की भावनाएं आहत होती है जो सरासर गलत है क्योंकि इस्लाम मजहब इंसानियत तथा भाईचारे को बढ़ावा देने का पाठ पढ़ाता है।