हर्षोल्लास से मनाया ईदुल फितर का त्यौहार
आबिद खान।
भैंसावा, जयपुर।स्मार्ट हलचल/भैंसावा में प्यार और स्नेह के प्रतीक ईदुल फितर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुस्लिम महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आबिद खान ने बताया कि सभी ग्रामवासियों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। आबिद खान ने बताया कि ईद आपसी भाईचारे का प्रतीक है जिसमे सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और खीर सिवैया खिलाकर प्यार का पैगाम पेश किया। इस मौके पर मौलाना साहब के साथ इस्लाम खान, आमीन खान, इमामुदीन खान, मुस्ताक खान, निजाम तेली, चिरागुदीन लुहार, शाहरुख खान, इकबाल खान, समसुदीन खान, असगर खान, असलम खान, आजाद खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।