Homeभरतपुरचौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर आचार संहिता लागू, बिना डॉक्यूमेंट 50 हजार...

चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर आचार संहिता लागू, बिना डॉक्यूमेंट 50 हजार से ज्यादा का कैश और सोना-चांदी ले जाने पर रोक

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। चौरासी के साथ ही पूरे जिले में आचार संहिता का असर देखने को मिलेगा। आचार संहिता को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। चोरासी विधानसभा से सटे गुजरात के 4 बॉर्डर ओर उदयपुर के 2 जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता लगने के साथ ही उसकी पालना को लेकर कार्रवाई की जा रही है। चौरासी विधानसभा के साथ संपूर्ण जिले में आचार संहिता लागू रहेगी। वही राजनीतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से निगरानी रहेगी। इसके लिए एफएसटी ओर एसएसटी टीमों को रवाना कर दिया है। ये टीमें चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी करेगी। इसके अलावा पड़ोसी गुजरात से सटे 4 चेक पोस्ट रतनपुर, सरथुना, वीरपुर मेवाड़ा के लावा उदयपुर के 2 चेक पोस्ट लगाए है। वहीं, आबकारी विभाग का एक चेक पोस्ट लगाया है। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस ओर अन्य टीमों की ओर से गाड़ियों की जांच की जाएगी। इस दौरान अवैध शराब, हथियार, नशे की सामग्री के परिवार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बिना कागजात के 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश ओर सोने चांदी के परिवहन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि त्योहारी सीजन है। ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ खुशी से त्योहार मनाए, इसे लेकर पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES