करेड़ा। राजेश कोठारी
उप खंड क्षेत्र के तीन ईंट भट्टों से श्रम विभाग व प्रशासन ने बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराकर उनके घर भेजा।
जानकारी के अनुसार रलायता चौराहे पर स्थित श्री राम ईंट उधोग पर मजदूर लाला राम सोबिन व भैरू खेडा चौराहे पर स्थित गायत्री ईंट उधोग पर मजदूर भुरे पिता ओमप्रकाश ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत भेजी जिसमें बताया कि ठेकेदार के माध्यम से हमें व अन्य मजदूरों को इन ईंट भट्टों पर मजदूरी करने लाये मगर ठेकेदार यहां से भाग निकला और हमारे से बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है जिस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता को शिकायत भेजी जिस पर उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देश पर जिला श्रम विभाग की टीम, तहसीलदार कंचन चौहान, थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर, पटवारी गिरदावर इन ईंट भट्टों के साथ ही मियापलास का खेडा में पूजा ईंट भट्टे से भी इन सभी बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराकर पुलिस थाना लेकर आये जहां श्रम विभाग की टीम ने इनसे पूछताछ कर इनको इनके गांव भेजा गया। बताया जाता है कि श्री राम ईंट भट्टे से 13 परिवार, गायत्री ईंट भट्टे से ,7 परिवार,व पूजा ईट भट्टे से 5 परिवार को मुक्त कराया गया ये सभी मजदूर बदायूं, चित्रकुट, बांदा उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं