सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित एक जने को गिरफ्तार किया । पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र यादव द्वारा जिले मे बढती हुई आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं बाबूलाल विश्नोई पुलिस उपाधीक्षक माण्डलगढ के निकटतम सुपरविजन में बड़लियास थाना सिद्धार्थ प्रजापत के निर्देशन में टीम गठित की गई । आज गुरुवार को सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार मय जाप्ता के गश्त के दौरान मुखबीर सुचना पर जाटो का सोपुरा गांव के पास हरीराम गुर्जर पिता रामकिशन गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी नरसिंगपुरा थाना कोटडी जिला शाहपुरा से एक अवैध पिस्टल व 2 जिन्दा कारतुस बरामद कर मुस्लिम को गिरफतार किया, तथा कार को जप्त कर आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।।
टीम :- सिद्वार्थ प्रजापत थानाधिकारी, अशोक कुमार हैड कानि, मोतीराम कानि, संदीप कुमार कानि, मुकेश कुमार कानि शामिल थे ।।