भीलवाड़ा । पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा 200 पौधे लगाए गए । आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पौधा माँ के नाम की तर्ज पर सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय देव खेड़ी मे 200 मे पौधे लगाए गए जिसकी शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष शिव नुवाल, रामेश्वर लाल बाल्दी डी ओ ( प्रारंभिक) एवं रामेश्वर लाल जीनगर सी बी ई ई ओ (सुवाना ) के मुख्य मुख्य आतिथ्य मे सभी पौधो की मंत्रोच्चर के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर की गई | केसरी सिंह बारहठ नगर के पर्यावरण प्रभारी राजेश सोमानी ने बताया कि संस्थान से जुड़े योगाचार्य डॉ उमाशंकर शर्मा द्वारा पुत्री जाह्नवी के जन्म होने की ख़ुशी मे 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया और उसी संकल्प के तहत 200 पौधे लगाकर उसकी शुरुआत की गई | संस्थान के अध्यक्ष शिव नुवाल ने अपने उद्बोधन मे बताया कि पिछले वर्ष इसी विद्यालय में संस्थान द्वारा 102 पौधे लगाए गए जो सभी जीवित एवं सुरक्षित है और उन सभी पौधो के उत्तरोत्तर वृद्धि एवं हरितनुमा रहने की शुभेच्छा के साथ आयोजन के विशिष्ट अतिथि दिनेश जी भट्ट (कर्मचारी महासंघ एसोसिएशन प्रांतीय उपाध्यक्ष ) एवं डाॅ राजेश कुमार पारीक (PEEO ) पालड़ी की उपस्थिति मे केक काटकर सभी क़ो शुभकामनायें प्रेषित की गई |
उक्त आयोजन मे भागचंद कोली, मनीष तोतला, मुकेश शर्मा (OA पालडी ) मुकेश पारीक, ललित शर्मा, बृजेंद्र शर्मा, दुर्गा मुंदडा, विश्वजीत सिंह विवेक , मुकेश अग्रवाल, मुकेश सेन (प्रबोधक संघ सुवाणा के ब्लॉक अध्यक्ष) द्वारा सहयोग किया गया | कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय की संस्था प्रधान सीमा कुमारी काबरा एवं प्रबोधक मुकेश कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामवासियो आभार व्यक्त किया, मंच संचालन ललित जोशी द्वारा किया गया |