भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दो कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है और एक को राज्य सेवा से बर्खास्त तो दूसरे को निलंबित कर दिया । एस पी दुष्यंत ने बताया की कांस्टेबल इंद्र सिंह 2019 से ड्यूटी पर नही आ रहा है कई बार जवाब तलब करने के बाद भी स्वेच्छा से गैर हाजिर रहा जिस पर अनुशासन हीनता करने के कारण कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त किया इसके अलावा कांस्टेबल मुकेश कुमार ने मेले में ड्यूटी के दौरान शराब पी और पुलिस के छवि को धूमिल किया इसके लिए उसे निलंबित किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया की आगे भी अनुशासनहीनता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही की जाएगी ।