सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, किशनगढ़, गोठड़ा, बलिया खेड़ा, खजीना, कांदा, सोलंकिया का खेड़ा, पिथास आदि कई गांवों में शुक्रवार को शीतला सप्तमी पर रंगोंत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें एक दूसरे के गाल पर रंग व गुलाल लगाकर शीतला सप्तमी का राम श्यामा किया, मंदिरों में भी भगवान को केसर, गुलाल व पुष्प की होली खिलाई गई । सुबह से ही बच्चों से लेकर बड़ों तक की तोलिया हाथों में रंग व गुलाल की थैलियां लिए गांव की गलियों में निकल पड़े, जिसको जो भी मिला उसे रंग लगाकर राम श्यामा किया, वही घरों में बनाए गए औलिया व पापड़ी की मान मनुहार करते हुए, औलिया व पापड़ी अन्य व्यंजनों का लुफ्त उठाया, दिनभर अलग-अलग टोलिया एक दूसरे पर रंग लगाते हुए दिखाई दिए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टोलिया ने खेतों पर जाकर भी लोगों को रंग लगाया ।।