पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बिजली के तारो में फंसी पतंग को लोहे के सरिए से निकालते समय एक मासूम करंट की चपेट में आ गया। हादसे में मासूम की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली लाइन बंद करवाकर शव को उतरवाया और मॉच्र्युरी में रखवाया। घटना भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को हुई। थाना क्षेत्र के मीरा सर्किल के पास पटेल नगर में बुधवार की शाम अपने ही मकान की कंस्ट्रक्शन साइट पर लक्की सिंह (12) पिता नरेंद्र सिंह कटी हुई पतंग को लूट रहा था। इस दौरान उसने लोहे के सरिए से बिजली के तारों से फंसी पतंग को निकालने का प्रयास किया। तब ही सरिया बिजली की 11KV लाइन को छू गया। इससे मासूम करंट की चपेट में आया गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बिजली लाइन में फॉल्ट होने पर तेज धमाके की आवाज आई, जिसकी आवाज सुनकर कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब मासूम करंट से दम तोड़ चुका था। थानाधिकारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई को बंद करवाकर शव को नीचे उतरवाया। शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉच्र्क्युरी में शिफ्ट करवाया। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मासूम के पेरेंट्स यूपी के बुलंदशहर में एक रिश्तेदार की शोक सभा में शामिल होने गए थे। जबकि बच्चे को वे अपने परिचित के पास भीलवाड़ा ही छोड़कर गए थे। पेरेंट्स के आने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। मृतक मासूम के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई और बहन है।