मुकेश खटीक
मंगरोप।स्टेट हाइवे व गांव की मुख्य सड़क बनने के एक साल बाद भी दुर्घटना सम्भावित संवेदनशील स्थानों पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए जिससे आए दिन हादसे घटित हो रहे है।गत दिनों एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार फैक्ट्री श्रमिक को टक्कर मार दी जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन उसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय ले गए।जहां उसका उपचार किया गया।हादसे में युवक के पैर व कमर में गंभीर चोट आई थी डॉक्टर ने उसे 2 महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी है।हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है।स्पीड ब्रेकर बने होते तो हादसा टल सकता था।ग्रामीणों ने बताया कि स्टेट हाइवे पर पुराने पुलिस थाने से खटीक मोहल्ले तक और पीडब्ल्यूडी की भीलवाड़ा-मंगरोप सड़क पर कई जगह हादसे हो रहे हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मुख्य बस स्टैंड,बालिका स्कूल के बाहर,किर मोहल्ला और माता का मंड जैसे स्थानों पर सड़क बने एक साल हो गया।इसके बावजूद अब तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए।वाहन तेज गति से निकलते हैं।इस एक साल में इन जगहों पर कई हादसे हो चुके हैं।कई लोग घायल हुए हैं।ग्रामीणों ने संवेदनशील स्थानों पर जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।