राजेश कोठारी
करेड़ा । नीम खेडा ( बावड़ी ) गांव में एक शाम श्री बाडिया श्याम के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे भजन गायक कलाकार जगदीश चन्द्र वैष्णव, महेश पालीवाल, तरीशा सुथार ने एक से बढ कर एक बाडिया श्याम के भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इससे पूर्व भगवान बाडिया श्याम की महाआरती के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होते हुए मन्दिर पहुंची जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।