Homeभीलवाड़ाएक वर्ष से उपतहसील कार्यालय पर ताला लगा होने के कारण आमजन...

एक वर्ष से उपतहसील कार्यालय पर ताला लगा होने के कारण आमजन परेशान,राजस्व कार्यों के लिए तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर लोग

रोहित सोनी

आसींद/गंगापुर । पोटलां कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीणों,किसानों और आमजन को वर्ष 2022 में पोटलां उपतहसील की घोषणा होने पर प्रसन्नता हुई थी कि अब जल्द ही राजस्व कार्य उपतहसील मुख्यालय पर होने लगेंगे और भटकना नहीं पड़ेगा,लेकिन उपतहसील कार्यालय पर एक साल से ताले लगे होने से ग्रामीणों,किसानों को भटकना पड़ रहा है जिससे लोगों की समय बर्बादी एवं आर्थिक नुकसान का भुगतान करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान प्रदेश की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा 22 जून 2022 को पोटलां को उपतहसील का दर्जा देकर 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत 8 पटवार मंडल सहित 33 राजस्व ग्राम को उपतहसील में शामिल किया था वहीं 19 दिसंबर 2023 को क्षेत्रीय विधायक लादू लाल पितलिया द्वारा कंप्यूटर कक्ष का फीता काटकर पोर्टल का शुभारंभ कर राजस्व कार्यों की सुगमता की सौगात दी थी पर 2 महिने बाद ही नायब तहसीलदार रामचंद्र वैष्णव को गंगापुर स्थित तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया था फिर एक समय बाद अन्यत्र जगह ट्रांसफर होने के कारण पद रिक्त हो गया था तब से सभी कार्यों का निपटारा तहसील कार्यालय से हो रहा है और पोंटला उपतहसील कार्यालय भी बंद पड़ा हुआ है वहीं कुछ समय बाद नायब तहसीलदार प्रेमराज भील की पोटलां उपतहसील पर पोस्टिंग हुई पर नये नायब भी अब अपने नव दायित्वों का निर्वाह उपतहसील पर ना आकर तहसील मुख्यालय पर बैठकर ही कर रहे हैं जिसके कारण आमजन को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर हो गए हैं जिसके कारण पोटलां, सातलियास, खांखला, सुरावास माझावास, गोवलिया, नगेडिया खेड़ा, सरगांव जैसी पंचायतें एवं दर्जनों राजस्व गांवों के ग्रामीणों को दर दर भटकना पड़ रहा है नौकरशाहो का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि उपतहसील के ताले लगे हुए हैं एवं नायब तहसीलदार प्रेमराज भील उपतहसील कार्यालय पर ना बैठकर गंगापुर स्थित तहसील कार्यालय पर बैठकर काम करने के कारण लोग परेशान हैं जिसे लेकर स्थानीय बाशिंदों द्वारा राजस्थान हेल्पलाइन 181 पर फोन करके भी मदद मांगी गई परन्तु समाधान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि 13 फरवरी को जिला कलेक्टर जसमीत सिंधु क्षेत्र के दौरे पर थे एवं गंगापुर स्थित उपखंड मुख्यालय पर क्षेत्रीय अधिकारीयों कर्मचारीयों से बैठक लेकर आमजन की समस्या का निस्तारण कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने मिलकर सालभर से बंद उपतहसील कार्यालय पर पुनः कामकाज शुरू करवाने हेतु निवेदन किया था इसपर कलेक्टर महोदय ने ग्रामीणों को आश्वस्त कर सहाड़ा तहसीलदार शिवन्या गुप्ता को निर्देशित करते हुए उपतहसील कार्यालय पर कामकाज शुरू करने एवं लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया परंतु हालात जस के तस बने हुए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES