Homeभीलवाड़ाएक बेटा 25 दिन से गुमशुदा ओर दूसरे की कुआं ढहने से...

एक बेटा 25 दिन से गुमशुदा ओर दूसरे की कुआं ढहने से मौत, परिवार में छाया मातम

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के करेड़ा थाना के हाथीपुरा गांव के बहादुर सिंह गौड का पुत्र छोटू सिंह 25 दिन से लापता हे ओर विभिन्न प्रयासों से परिवार द्वारा उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही हे इसी बीच इस पिता को एक ओर सदमा लग गया क्योंकि बहादुर सिंह का एक ओर पुत्र नरपत सिंह जो कि महाराष्ट्र में बोरवेल पर कार्य करता था अचानक कुआं ढहने से उसकी मौत हो गई जिसके चलते परिवार में मातम सा छा गया हे वहीं जब इस बारे में बहादुर सिंह से जानकारी लीं गई तो पता चला कि उसका पुत्र छोटू सिंह हाथीपुरा के ही मगन लाल जाट और उसके साथी सांवर लाल जाट के यहां आसाम में बोरवेल मशीन पर कार्य करता था लेकिन पिछले 27 नवंबर को सेठ मगन लाल जाट के साथ हाथीपुरा राजस्थान के लिए कामाख्या गुवाहाटी से चलकर उदयपुर सिटी को जाने वाली ट्रेन मैं बैठ गया था दूसरे दिन 28 नवंबर को रात्रि करीब 9:30 बजे मुझे फोन किया ओर बोला कि पापा मेरी तबियत खराब हो रही हे आप मेरे मालिक मगन लाल को बोलो कि वह मेरे पास आकर मेरे वाले डब्बे में बैठ जाए इस पर मैने मगन लाल को फोन किया तो फिर बाद में उनका वापस कोई जवाब नहीं आया इस पर 29 नवंबर को दिन में 12 बजे मैने वापस सेठ को कॉल किया लेकिन मेरा पुत्र उनके साथ नहीं मिला उन्होंने बोला कि मुझे क्या पता मैने तो सोचा कि वो घर आ गया होगा तो मेरे परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के यहां प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक करेडा थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई अभी तक मेरे पुत्र का ना तो कोई कॉल ना मैसेज आया और ना ही कोई जानकारी मिली है हम सभी बहुत परेशान है वहीं दूसरी तरफ सेठ मगनलाल जाट से बात की तो वह भी पूरी बात सही ढंग से नहीं कर रहा है हमारी हर बात को टाल रहा है इस प्रकार अब 25 दिन हो गए मेरे पुत्र का कोई पता नहीं चला कि वह कहां है किस हाल में है और इस बीच दो दिन पूर्व मेरा एक ओर पुत्र नरपत सिंह जो कि महाराष्ट्र में बोरवेल मशीन पर ही कार्य करता था अचानक कुआं ढहने से मर गया ओर मेरे को बड़ा सदमा दे गया अब परिवार का क्या होगा एक पुत्र का पता नहीं हे ओर मृतक दोनों माता पिता और उसकी पत्नी ओर 3 बच्चे बच्ची के परिवार को छोड़कर कर चला गया । बहादुर सिंह ने स्मार्ट हलचल न्यूज के माध्यम से लोगों ओर विशेष तौर से प्रशासन से यह अपील की है की उनके पुत्र को ढूंढने में मदद करे अगर किसी को कोई जानकारी मिले तो वह बहादुर सिंह से संपर्क कर सकते है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES