करेड़ा। अगर इरादा पक्का हो हौंसला बुलंद हो तो मंजिल कभी मुश्किल नहीं हो सकती ऐसा ही कुछ कर दिखाया ज्ञानगढ की सुरभि टांक ने जिसने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से पायलट बनने का मुकाम हासिल किया। सुरभि ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि उसकी पढ़ाई ननिहाल उदयपुर में हुई उसके बाद वन स्थली विद्यापीठ में अध्धयन किया ओर कानपुर से कोर्स करते हुए इंडोनेशिया से दो महिने का कोर्स कर हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस में एसिस्टेंट पायलट में चयन हुआ। टांक ने बताया कि उसके पिता कन्हैयालाल टांक व्याख्याता व माता गृहणी है तो बड़ी बहिन सरपंच पद पर हैं। भाई खनन व्यवसाई हैं। टांक ने कहा कि शुरू से ही पायलट बनने का सपना था जो पुरा हुआ। वहीं संभवतया जिले की टांक पहली पायलट बनने का मुकाम हासिल किया वहीं टांक के पायलट बनने पर समाज व गांव में खुशी का माहौल छा गया ।