Homeभीलवाड़ाएक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन

एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- गुरुवार को धामनिया गांव में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किसान भगवान लाल के खेत पर शक्ती वर्धक हाइब्रिड सीडस कंपनी के तत्वाधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया | कम्पनी के अधिकारी प्रहलाद कुमार साहु ने सरसो, गेहु बरसीम कि खेती ओर अच्छी तरीके से करने के बार में बताया । शिव शंकर व्यास कि तरफ से बहुत धन्यवाद दिया | अथक प्रयास और कठोर परिश्रम से इस किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया और किसानों ने शक्ती वर्धक सीडस हाईब्रिड मक्का SX1130 की सरहाना की | जिसमें ऊपर तक भरा हुआ पूर्ण भुट्टा, जड़ तंत्र मजबूत गिरने की समस्या नहीं, आखरी तक हरा पौधा (उखड़ना) रोग के प्रति सहनशील, कीटों के प्रति सहनशील लट प्रभाव कम, अन्य किस्म की अपेक्षा भुट्टे का वजन अधिक( ठोस दाना), नारंगी रंग का दाना उचित बाजार भाव ।  इस कार्यक्रम में एरिया मैनेजर प्रहलाद कुमार साहु, शिव शंकर व्यास, शिव लाल, ललित चौधरी, धामनिया के साथ आस पास करीब 350 किसान भाई उपस्थित थे | अंत मे सभी का आभार व्यक्त करके भोजन करा के मिटीग का समापन किया ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -