देवगंढ । देवगढ़ थाना क्षेत्र के ताल गांव में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मानो यहां के चोर आंख मिचौली खेल रहे हो। देवगढ़ पुलिस चोरी की घटनाओं पर अब रोक नहीं लगा पा रही है। चोर आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस नाकाम साबित हो रही है। आपको बता दे की ताल गांव में राधिका ज्वेलर्स पर एक के बाद एक लगातार तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस ने अब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं किया है अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। बीते 6 महीने में राधिका ज्वेलर्स पर यह दूसरी वारदात हुई है वही इस बार राधिका ज्वेलर्स के नजदीकी शॉप भेरुनाथ मोबाइल शॉप से भी लाखों का माल चोरों ने पार किया है जबकि गजानंद सोनी की दुकान पर 2 साल के अंदर यह तीसरी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस खाली हाथ है। पुलिस अधिकारी भले ही दावा करते हों कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं। बात करें बीते एक माह की तो थाना क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। खुलासे के नाम पर सिर्फ घटनास्थल का निरीक्षण और पीड़ित को आश्वासन ही हाथ लगता है। न तो पुलिस चोर का पता लगा पा रही है न हीं वारदात पर रोक लगा पा रही है।