गुरला:-सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के एकलिंगपुरा से माकड़िया लिंक रोड की हालत बदहाल है । सुवाणा पंचायत समिति का एकलिंगपुरा व सहाड़ा पंचायत समिति का माकड़िया तक जाने वाली मुख्य लिंक रोड की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। यह सड़क पूरी तरह से कीचड़, जलभराव और गड्डों से भर चुकी है। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण आवागमन करते हैं क्योंकि यह उनके लिए एकमात्र प्रमुख संपर्क मार्ग हाईवे 758 से है। बारिश के बाद सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और उनमें जमा पानी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। पैदल चलने वाले, साइकिल और बाइक सवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बुजुर्ग और महिलाएं इस मार्ग पर चलने में अत्यधिक कठिनाई महसूस कर रहे हैं। स्थानीय निवासी तुलसी राम सेन , प्रहलाद सेन सरवन सेन राजमल प्रजापत जमनालाल सुथार प्रहलाद सैन गोपाल चोहान गणपत सुथार मुकेश प्रजापत कैलाश चौहान मदन सुथार लालाराम शर्मा सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है। उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वर्तमान में सड़क की प्रमुख समस्याओं में कीचड़ और गड्ढे शामिल हैं। बरसात के मौसम में पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, खासकर स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए। स्थानीय लोगों की विधायक व प्रशासन से मांग है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए और जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही वे चाहते हैं कि सड़क को पक्का (सीमेंट कंक्रीट या डामर) बनवाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।