Homeभीलवाड़ाएक माह में चोरी हुए 4 ट्रांसफॉर्मर बिजली विभाग की लापरवाही पड़...

एक माह में चोरी हुए 4 ट्रांसफॉर्मर बिजली विभाग की लापरवाही पड़ रही है किसानों पर भारी

जबरकिया । भैरु लाल गुर्जर

आसींद विद्युत विभाग का भी गजब हाल है । गांव में चोरी हुए चार ट्रांसफॉर्मर विभाग नहीं बदल रहा है। किसानों की फसले खराब हो रही है एक महीने में एक गांव में चार ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए विभाग से गुहार लगा रहे है शिकायत पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया किसानों की 100 बिघा में लगी फसले सूख रही है बिना बिजली के पानी नहीं मिल पा रहा है । आसींद क्षेत्र के धोली गांव के किसानो के 4 ट्रांसफार्मर चोरी हो गए । ट्रांसफार्मर चोरी होने के कारण उनकी गेंहू और रबि फसलें सूख रही हैं। किसान प्रदर्शन करने और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।किसानों ने बताया हम विभाग को लिखित आवेदन व मौखिक अनुरोध कर थक गए हैं। बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है।

बिजली संकट से किसान भूखा मरने की कगार पर पहुंचा, मोतीपुर पंचायत के धोली गांव का है मामला

चोरी हुए ट्रांसफॉर्मर 1 महीने के बाद भी नहीं बदले जा रहे हैं स्टोर में पर्याप्त है और पुराने ट्रांसफार्मर मौजूद है लेकिन इन्हें ईश्यु ही नहीं किया जा रहा है। इसके कारण ही ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जा रहे हैं किसानों की फसले खराब हो रही है किसानों को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर अब विद्युत विभाग के लापरवाही में किसानों को बर्बादी की कंगार पर लाकर खड़ा कर दिया है ।

धान की फसल हो रही है बर्बाद

धोली ग्राम के किसान नानुराम प्रजापत ने बताया की उन्होंने धान व गेहूं की फसल लगाई थी। 1 महीने से बिजली नहीं होने से 50 एकड़ में लगी फसल खराब हो रही है। जो पूंजी फसाई थी वह भी डूब रही है। अब बिजली नहीं है। सिंचाई नहीं हो पाएगी इसके कारण हाथ पैर हाथ तेरे बैठे हैं यह फसल भी नहीं लगा पाएंगे। विद्युत विभाग किसानों की कोई सुनवाई ही नहीं कर रहा है ।

ये किसान हो रहें बिजली विभाग से परेशान

किसान घीसु कुर्रा,प्रेम गुर्जर,नानूराम प्रजापत, गणेश प्रजापत, गोपाल लाल प्रजापत,नारायण भील
ने ट्रांसफार्मर चोरी होने की सूचना फिडर लाईनमैन व जेईन को आवेदन भी दिया गया। जिसका एक माह होने जा रहा है। अभी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे 100 बिघा की फसल बर्बाद हो रही है। इससे छोटे बड़े किसान को क्षति हो रही है ओर ट्रांसफार्मर अगर नहीं बदला जाएगा तो किसान आंदोलन करेंगे। जिसमें समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES